उत्तरकाशी: करीब 11 हजार फीट की ऊंचाई पर दयारा बुग्याल से आइस स्कीइंग शुरू हो गई है. करीब 18 किलोमीटर के स्लोप पर दयारा बुग्याल से बरनाला तक पहले दिन 5 किमी की आइस स्कीइंग की गई. इसके बाद बरनाला से बारसु गांव होते हुए बर्फ से ढकी टेढी-मेढ़ी सड़कों पर भटवाड़ी तक 13 किमी की आइस स्कीइंग का जिले के 31 युवाओं ने सफर तय किया. ऐसा पहला मौका है जब जिले के युवाओं ने भारी बर्फबारी के बाद भी सभी बाधाओं को पार कर ये सफलता हासिल की है.
पर्यटन विभाग की ओर से ट्रेकिंग एजेंसी माउंट पैराडाइज ने करीब 10 हजार से लेकर 12 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर स्थित दयारा बुग्याल में आइस स्कीइंग कोर्स का आयोजन किया गया. जिसमें 24 युवक युवतियों ने प्रतिभाग किया. इनके साथ 6 प्रशिक्षक और नर्सिंग स्टाफ भी मौजूद था. भारी बर्फबारी के बीच इन युवाओं ने आइस स्कीइंग की बारीकियों को जाना. कैम्प के अंतिम दिन इन युवाओं ने आइस स्कीइंग में 18 किमी का सफर तय किया.