उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी कुथनौर में पांच घंटे बाद खुला यमुनोत्री हाईवे - Uttarkashi Yamunotri road par malba

कुथनौर के समीप भारी मलबा और बोल्डर आने के कारण यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया है. इस कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी. एनएच विभाग ने पांच घंटे बाद हाईवे पर आवाजाही शुरू करा दी है.

Uttarkashi Yamunotri Highway
कुथनौर के समीप मलबा आने के कारण यमुनोत्री हाईवे बंद.

By

Published : Nov 9, 2021, 11:29 AM IST

Updated : Nov 9, 2021, 12:57 PM IST

उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे पर सर्दियों में लगातार भूस्खलन जारी है. मंगलवार को कुथनौर के समीप भारी मलबा और बोल्डर आने के कारण यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया था. एनएच विभाग ने पांच घंटे बाद मार्ग खोल दिया है. मार्ग खुलने से हाईवे पर फंसे लोग अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए हैं.

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार तड़के सुबह कुथनौर के समीप भारी मलबा और बोल्डर आने के कारण यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया था. हाईवे बंद होने के कारण दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी.

पढ़ें-उत्तराखंड में आ गई सर्दी, 12°C तापमान पर बुला रही हैं पहाड़ की वादियां

साथ ही स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जिसके बाद एनएच विभाग ने मौके पर पहुंचकर पांच घंटे बाद आवाजाही के लिए मार्ग खोल दिया है.

Last Updated : Nov 9, 2021, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details