उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लेक सिटी के रूप में विकसित होगा उत्तरकाशी, पर्यटन विभाग को भेजा गया ₹15 करोड़ का प्रस्ताव

उत्तरकाशी जिला प्रशासन शहर को लेक सिटी के रूप में विकसित करने जा रहा है. इस योजना के तहत प्रशासन में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद को 15 करोड़ का प्रस्ताव बना कर भेज दिया है.

लेक सिटी. Lake City of uttarakhand.

By

Published : Aug 6, 2019, 3:15 PM IST

उत्तरकाशी: जिला प्रशासन ने जोशियाड़ा झील के आसपास के क्षेत्र को विकसित करने की योजना तैयार कर ली है. इस योजना के तहत जोशियाड़ा झील के आसपास के नगर क्षेत्र जोशियाड़ा, ज्ञानशू सहित मुख्य शहर के झील से सटे क्षेत्र को विकसित करने की योजना है. इस योजना के लिए जिला प्रशासन ने उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद को 15 करोड़ का प्रस्ताव भेजा दिया है. डीएम का कहना है कि नैनीताल की तर्ज पर शहर को लेक सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा.

लेक सिटी के रूप में विकसित होगा उत्तरकाशी

जोशियाड़ा झील में पर्यटन की संभावनाओं को तलाशने के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक नई योजना तैयार की गई है. इस योजना के तहत उत्तरकाशी शहर को नैनीताल की तर्ज पर लेक सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा.

जिससे जोशियाड़ा झील के आसपास के क्षेत्रों में वाटर पार्क, रेस्टोरेंट सहित शहीद स्थल और अन्य गतिविधियों को शुरू किया जा सके. वहीं जिले में धार्मिक और साहसिक पर्यटन के लिए आने वाले यात्रियों और ट्रैकर्स को शहर की पर्यटन गतिविधियों में भाग लेने का मौका मिलेगा.

पढ़ें- उत्तराखंड: खाई में स्कूल वैन गिरने से 9 बच्चों की मौत, 5 घायलों को एयरलिफ्ट करके लाया गया एम्स

डीएम डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि मसूरी सहित कैम्पटी फॉल जिले के नजदीकी पर्यटन स्थलों में से है, इसलिए कोशिश की जाएगी कि इन पर्यटन स्थलों से ज्यादा से ज्यादा पर्यटक उत्तरकाशी लेक सिटी की ओर आकर्षित किए जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details