उत्तरकाशी:लॉकडाउन के समय उत्तरकाशी नगर व्यापार मंडल की ओर से जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है. व्यापार मंडल द्वारा नगर में जरूरतमंदों को चाय, बिस्किट के अलावा खाना भी खिलाया जा रहा है. व्यापार मंडल का कहना है कि जो लोग कोरोना वॉरियर्स, असहाय, गरीब, साधु-संत और भिखारी हैं उन्हें व्यापार मंडल की ओर से खाना बनाकर वितरित किया जा रहा है.
नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान ने बताया कि लॉकडाउन के समय बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको खाना नहीं मिल पा रहा है. इसके लिए नगर व्यापार मंडल ने 24 मार्च से शुरू रसोई की शुरुआत की थी. बाद में नगर के कई व्यापारियों की मदद से रसोई को बढ़ाया गया. अब रसोई जरूरतमंदों भोजन उपलब्ध करा रही है. साथ ही, कोरोना वारियर्स को भी चाय-बिस्किट बांटा जा रहा है. इसके साथ ही नगर कई ऐसे छोटे व्यापारी भी हैं, जिनका काम बंद हो चुका है. व्यापार मंडल की ओर से उनकी मदद भी की जा रही है.