उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फ़िट इंडिया मूवमेंटः PM नरेंद्र मोदी के साथ उत्तरकाशी के स्कूली बच्चों ने ली फ़िट रहने की शपथ - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से फिट इंडिया मूवमेंट का शुभारंभ किया जिसका सीधा प्रसारण प्रदेश के स्कूलों में भी बच्चों ने देखा. बच्चों ने न सिर्फ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को ग़ौर से देखा-सुना बल्कि उसे समझा भी.

मोदी

By

Published : Aug 29, 2019, 6:16 PM IST

Updated : Aug 29, 2019, 7:36 PM IST

उत्तरकाशीः नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से फिट इंडिया मूवमेंट का शुभारंभ किया गया. जिसका सीधा प्रसारण प्रदेश के स्कूलों में भी बच्चों ने देखा. प्रधानमंत्री ने बच्चों को फिट रहने के टिप्स दिए. उत्तरकाशी के राजकीय इंटर कॉलेज भंकोली में छात्र-छात्राओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूमेंट के टिप्स को मोबाइल पर सुना. बच्चों ने PM मोदी की बातों को ज़िन्दगी के लिए महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने इस मूवमेंट में भागीदारी देने की बात कही.

पीएम नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूमेंट के टिप्स को बच्चों ने मोबाइल पर सुना.

पढ़ें-किंग कोबरा ने चंद मिनटों में 5 फीट लंबे रेट स्नैक को निगला, कॉर्बेट पार्क का Video हुआ वायरल

राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षक शम्भू प्रसाद नौटियाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट के तहत जनपद के दूरस्थ गांव भंकोली के छात्र-छात्राएं भी जुड़े. नौटियाल ने बताया कि छात्रों की सुविधा को देखते हुए मोबाइल के जरिए पीएम मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट के टिप्स को छात्र-छात्राओं को सुनाया गया.

पढ़ें-हरिद्वार में नॉनवेज डिलीवर करने पर प्रशासन सख्त, Zomato पर होगी कार्रवाई

वहीं पीएम के आह्वान पर छात्र-छात्राओं ने प्रतिज्ञा ली कि वह हमेशा शारीरिक फिटनेस पर ध्यान देंगें, जिससे कि वह समाज के विकास में आगे अपनी अहम भूमिका निभा सकें. शिक्षक शम्भू प्रसाद नौटियाल ने बताया कि पीएम मोदी का भाषण समाप्त होने के बाद स्कूल के शिक्षकों ने छात्रों को शारीरिक फिटनेस के गुर भी दिए. शिक्षकों ने छात्र- छात्राओं को बताया कि वह प्रणायाम और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें. साथ ही मोबाइल गेम की जगह आउटडोर खेलों को बढ़ावा दें. क्योंकि आउटडोर खेलों के जरिए शारीरिक फिटनेस के साथ ही व्यक्ति मानसिक तौर पर भी स्वस्थ रहता है.

Last Updated : Aug 29, 2019, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details