उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना की रोकथाम के लिए पुलिस ने तैयार किया "कोविड फ्री उत्तरकाशी" एप

उत्तरकाशी पुलिस ने कोरोना की रोकथाम के लिए 'कोविड फ्री उत्तरकाशी' एप तैयार किया है. उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा की ओर से यह एप शुरू किया गया है. एप का शुभारंभ डीएम मयूर दीक्षित ने डेली फेसबुक लाइव सेशन के दौरान किया.

Uttarkashi police
Uttarkashi police

By

Published : May 17, 2021, 2:03 PM IST

उत्तरकाशी:कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्तरकाशी पुलिस ने 'कोविड फ्री उत्तरकाशी' एप तैयार किया है. एप पर पूरी जानकारी डालकर मेडिकल सहित पुलिस और प्रशासन की मदद ले सकते हैं. उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा की ओर से यह एप शुरू किया गया है. एप का शुभारंभ डीएम मयूर दीक्षित ने डेली फेसबुक लाइव सेशन के दौरान किया.

पुलिस का यह एप https://covidfreeapputtarkashi.svinfotechsoftwaresolutions.com/ वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. जल्द ही यह प्लेस्टोर पर भी उपलब्ध हो जाएगा.

एसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि यह एप उत्तरकाशी जनपद की सीमा के भीतर रहने वाले लोगों के लिए बनाया गया है. एप की वेबसाइट फेसबुक पर डाली गई है और जल्द ही यह प्लेस्टोर पर भी उपलब्ध हो जाएगा. उन्होंने बताया कि कोविड को लेकर जिस भी व्यक्ति को दवाइयां, ऑक्सीजन, एम्बुलेंस आदि की समस्या हो, तो वह इस एप पर जानकारी डालेगा. यह सूचना जिला कंट्रोल रूम में पहुंचेगी. वहीं मरीज को त्वरित मदद दी जाएगी.

पढ़ें:रुड़की के लिब्बरहेड़ी में कोरोना का कहर, 15 दिन में गई 35 लोगों की जान

डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि उत्तरकाशी एसपी की पहल से कोरोना मरीजों को मदद मिलने में रिस्पांस टाइम कम हो जाएगा. प्रशासन और पुलिस सहित मेडिकल टीम की मदद से इस महामारी में अधिक से अधिक जिंदगियों को बचाया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details