उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: कोरोना पॉजिटिव मरीज पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

उत्तरकाशी पुलिस ने कोरोना पॉजिटिव मरीज के खिलाफ 307 का मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी मरीज पॉजिटिव पाए जाने के बाद कई जगहों पर घूम रहा था.

case against Corona positive patient
कोरोना पॉजिटिव मरीज पर 307 का मुकदमा दर्ज.

By

Published : May 20, 2020, 10:12 PM IST

Updated : May 27, 2020, 7:40 PM IST

उत्तरकाशी: पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है. मुकदमा जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी की तरफ से दर्ज कराया गया है.

आरोपी मुंबई से लौटने पर हुए टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था. लेकिन युवक ने जानबूझ कर अपना मोबाइल बंद कर दिया था और उत्तरकाशी के काली कमली धर्मशाला में रह रहा था. जिसकी वजह से लोगों में कोरोना फैलने का खतरा बढ़ गया है. जिसके बाद पुलिस ने हत्या की कोशिश के मामले में आईपीसी की धारा-307 में मुकदमा दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें:LOCKDOWN: बच्चों की आंखों को सता रही ऑनलाइन क्लास

एसपी पंकज भट्ट के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव युवक 17 मई को मुंबई से ऋषिकेश लौटा था. 18 मई को युवक उत्तरकाशी के काली कमली धर्मशाला में आया और अपने गांव भी गया था. इसी दौरान युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. युवक ने एम्स प्रशासन को अपना मोबाइल नंबर भी गलत बताया था. जिसकी वजह से उसे खोजने में काफी दिक्कत हुई. पॉजिटिव मरीज के कई जगह घूमने पर लोगों के बीच संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

अस्पताल पुलिस चौकी एसआई कमल कुमार की तहरीर पर युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 201, 188, 269, 270 और 51-बी आपदा प्रबधंन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी मरीज जिला अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती है.

Last Updated : May 27, 2020, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details