उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुरोला: पुलिस की हिरासत में यूक्रेनी नागरिक, पैदल जा रहा था जखोली - Purola police detains Ukrainian citizen

पुरोला पुलिस ने यूक्रेनी नागरिक को हिरासत में लिया है, जो पैदल ही जखोली जा रहा था.

police-detains-ukrainian-citizen
पुलिस की हिरासत में यूक्रेनी नागरिक

By

Published : Jun 3, 2020, 9:29 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 9:37 PM IST

उत्तरकाशी: पुरोला में सुनाली गांव के पास घुंडाड़ा खड्ड के पास पुलिस ने यूक्रेन के नागरिक को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि यूक्रेन का रहने वाला विक्टर हरिद्वार से होते हुए पुरोला पहुंचा और कमल नदी के सहारे इलाके को पार कर सुनाली गांव पहुंच गया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने यूक्रेनी नागरिक को हिरासत में लिया.

पुलिस की हिरासत में यूक्रेनी नागरिक

ये भी पढ़ें:CORONA: व्यापारियों पर कोरोना का प्रहार, टूटी कमर-बिखरा कारोबार

एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि यूक्रेनी नागरिक हरिद्वार में क्वारंटाइन पूरा कर जखोली जा रहा था. पैसे खत्म होने की वजह से वह लिफ्ट और पैदल ही सफर तय कर रहा था. जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर गढ़वाल मंडल विकास निगम के बंगले में ठहराया है. यूक्रेनी नागरिक के पास 5 साल का वीजा है और पूरे घटनाक्रम की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है.

Last Updated : Jun 3, 2020, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details