उत्तरकाशी: जनपद की पुरोला थाने क्षेत्र में डामटा चौकी पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जिसके तहत पुलिस ने दो व्यक्तियों को साढ़े 6 लाख की प्रतिबंधित जड़ी-बूटी के साथ गिरफ्तार किया. दोनों के पास से सतवा जड़ी-बूटी बरामद हुई है, जो प्रतिबंधित है.
वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम की धारा 26/42/52 के तहत मुकदमा दर्ज, अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी अनुसार डामटा चौकी पुलिस इंचार्ज चन्द्रशेखर नौटियाल के नेतृत्व में पुलिस मातला बैंड के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी एक बोलेरो में सवार दो आरोपियों के पास से 120 किलोग्राम प्रतिबंधित सतवा जड़ी-बूटी मिली.