उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: दुष्कर्म का आरोपी तमंचे के साथ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

उत्तरकाशी में एक युवती से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से एक 315 बोर का तमंचा भी बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

उत्तरकाशी
दुष्कर्म का आरोपी को गिरफ्तार

By

Published : Dec 18, 2020, 7:23 AM IST

उत्तरकाशी: मोरी विकासखंड में युवती से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को पुलिस ने एक तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी गाजियाबाद का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 506 और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. वहीं आरोपी युवक के पास से एक तमंचा भी मिला है. इस वजह से पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें:'कौन बनेगा करोड़पति' के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर ठग गिरफ्तार

मोरी थानाध्यक्ष दीनदयाल रावत ने बताया कि बुधवार को एक युवती ने तहरीर दी थी कि लोनी गाजियाबाद निवासी मनोज कुमार ने उसके साथ डरा-धमका कर दुष्कर्म किया है. इस पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. युवक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.

थानाध्यक्ष दीनदयाल सिंह रावत ने बताया की जांच के दौरान युवक के पास से एक 315 बोर का तमंचा भी मिला है. तमंचा सीज कर आरोपी युवक के खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी लंबे समय से उस क्षेत्र में मजदूरी का कार्य कर रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details