उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कस्टम अधिकारी बन लोगों से ठगी करता था नाजीरियन, पुलिस ने महिला के साथ किया गिरफ्तार - उत्तरकाशी हिंदी समाचार

उत्तरकाशी पुलिस ने कस्टम ड्यूटी के नाम पर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले नाइजीरियन युवक को महिला के साथ दिल्ली से गिरफ्तार किया है. दोनों पर ढाई लाख रुपए की ठगी करने का आरोप है.

Uttarkashi
ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 9, 2021, 8:33 PM IST

Updated : Jul 19, 2021, 3:10 PM IST

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे है. साइबर ठग नए-नए तरीकों के लोगों को अपना शिकार बना रहे है. ऐसे ही एक मामला उत्तरकाशी से सामने आया है. यहां पुलिस ने कस्टम ड्यूटी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के गिरफ्त में आया एक आरोपी नाइजेरियन है, जबकि दूसरा आरोपी महिला है, जो मणिपुर की रहने वाली है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को दिल्ली के बसंत विहार से गिरफ्तार किया है.

एसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि अप्रैल के महीने में मानपुर निवासी अभिषेक राणा ने नगर कोतवाली में आकर तहरीर दी थी कि उनके साथ ऑनलाइन 2,50,000 रुपए की ठगी हुई है. मामले की तफ्तीश के लिए नगर कोतवाल विनोद थपलियाल की देखरेख में एसआई रमन बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की एक संयुक्त टीम गठित की गई. टीम ने मोबाइल नंबर को ट्रेस कर उसकी लोकेशन और अन्य साक्ष्यों के आधार पर अवि थियोफिलस मारो निवासी नाइजीरियन व्यक्ति और मणिपुर की रहने वाली जेनत क्षेत्री नाम की महिला को नई दिल्ली के बसंत विहार से गिरफ्तार किया है.

ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:कांग्रेस के धरने में यौन शोषण पीड़िता ने उठाई आवाज, विधायक महेश नेगी को दी चेतावनी

एसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि ये दोनों आरोपी मिलकर अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कस्टम ड्यूटी अधिकारी बनकर लोगों को कॉल करते थे और विदेश से महंगा सामान आने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करते थे. इससे पहले दोनों आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र में भी साल 2019 में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया जा चुका है, जिसमें नाइजीरियन व्यक्ति को 8 माह की जेल भी हो चुकी है. लेकिन महिला जेनत क्षेत्री उस वक्त फरार चल रही थी.

Last Updated : Jul 19, 2021, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details