उत्तरकाशी:जनपद के नौंगांव चौकी (पुरोला थाना) के अंतर्गत करीब 10 दिन पूर्व नाबालिग बेटी के अपहरण होने की पिता ने तहरीर दी गई थी. जिस पर पुरोला थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पूछताछ और शक के आधार पर मिले सुराग के जरिए पुलिस ने से भाटिया (बड़कोट) के आरोपी युवक (40 वर्षीय) को गिरफ्तार किया और नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पंजीकृत IPC की धारा 363 के तहत आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 12 नवंबर को पुरोला थाने के नौंगांव चौकी में एक व्यक्ति ने किसी अज्ञात व्यक्ति पर अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण की लिखित तहरीर दर्ज करवाई थी. जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की.