उत्तरकाशी: कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने एक किलो सोलह ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुदकमा दर्जकर उसे जेल भेज दिया गया है. वहीं, पकड़ी गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है.
एसपी अर्पण यदुवंशी ने मीडिया को बताया कि उत्तरकाशी पुलिस लगातार ड्रग्स फ्री मिशन 2025 को सफल बनाने में जुटी है. सीओ (ऑपरेशन) प्रशान्त कुमार की देखरेख में एसओ कोतवाली दिनेश कुमार व एसओजी प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीती सोमवार रात संयुक्त चेकिंग के दौरान तेखला पुल, मांडी रोड से एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया.