उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

14 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला, उत्तरकाशी पुलिस ने एक आरोपी को किया अरेस्ट - ऑनलाइन ठगी का मामला

Uttarkashi online fraud case उत्तरकाशी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने साल 2022 की 14 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस गिरोह के अन्य सदस्य अभी भी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 5, 2024, 5:23 PM IST

उत्तरकाशी: एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) और पुरोला पुलिस की संयुक्त टीम ने 14 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी के मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी को नवादा बिहार से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया.

पुलिस ने मामले की जानकारी देते बताया कि दिनेश प्रसाद डोभाल ने साल 2022 में पुरोला थाने में प्रेम झा सहित तीन लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में डोभाल ने आरोप लगाया था कि बड़ी फाइनेंस कंपनियों का एजेंट बनकर उनके 14 लाख 44 हजार रुपए की ठगी की गई है.
पढ़ें-बागेश्वर में पुलिस ने पांच किलो चरस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, लंबे समय से कर रहा था सप्लाई

तहरीर के आधार पर एसओजी और पुरोला पुलिस की संयुक्त टीम ने आईपीसी की धारा 420/406 के तहत पुरोला थाने में मुकदमा पंजीकृत किया था. पुलिस ने दिनेश प्रसाद डोभाल के पास मौजूद साक्ष्य और व्हाट्सएप कॉल डिटेल के आधार पर शातिर अभियुक्त की खोजबीन शुरू की. पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी बिहार में छिपा हुआ है.

इसके बाद उत्तरकाशी एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) और पुरोला पुलिस की संयुक्त टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से दबिश देकर रविकुमार निवासी मीर विगह नवादा से गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया और बताया कि वो नाम बदलकर अलग-अलग कंपनियों का फर्जी एजेंट बनाता है और फिर लोगों को अपने जाल में फंसाकर ऑनलाइन ठगी किया करता है.

उत्तरकाशी एसपी अर्पण यदुंवशी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुंबई, पश्चिम बंगाल और उत्तरकाशी सहित अन्य राज्यों में भी ऑनलाइन ठगी करने के मामले दर्ज हैं. बिहार का नवादा गांव ऑनलाइन ठगी करने के मामले में काफी चर्चित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details