उत्तरकाशी: आपदा प्रबंधन विभाग के मास्टर ट्रेनरों और एसडीआरएफ द्वारा जनपद के सभी थानों के पुलिस कर्मियों और तहसील के राजस्व कर्मियों को आपदा से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा है. पुलिस कर्मियों और तहसील कर्मियों के साथ ही पीआरडी, होमगार्ड जवानों को दुर्घटना के समय खोज और बचाव के लिए प्रयोग होने वाले उपकरणों सहित रॉक क्लाइम्बिंग और जुमारिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने कहा उत्तरकाशी जनपद आपदा के दृष्टिकोण से संवेदनशील जिला है. कई बार दूरस्थ क्षेत्रों में घटना-दुर्घटना हो जाती है. जहां पर सबसे पहले मौके पर तहसील और पुलिस कर्मी पहुंचते हैं, लेकिन खोज और बचाव कार्य का अनुभव न होने के कारण वे कई बार क्विक रिस्पॉन्स नहीं कर पाते हैं. इसलिए जनपद के सभी पुलिस कर्मी, राजस्व पुलिस कर्मी, पीआरडी और होमगार्ड जवानों को खोज बचाव का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.