उत्तरकाशी:चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के न्यू खालसी माड़ गांव के ग्रामीणों का बरसों पुराना सपना पूरा होने जा रहा है. आजादी के करीब सात दशक बाद न्यू खालसी माड़ गांव सड़क से जुड़ने जा रहा है. सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से पहले वहां पर पूजन किया गया.
बता दें कि, न्यू खालसी माड़ के लिए करीब 5 किमी सड़क स्वीकृत हुई है. जिसकी कटिंग कार्य का शुभारंभ लोक निर्माण विभाग की ओर किया गया. वहीं, अब ये गांव में अब आजादी के सात दशक बाद सड़क से जुड़ पाएगा. जिसके बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीणों की फसल कटने के बाद सड़क के प्रथम चरण के कार्य मे तेजी लाई जाएगी.
चिन्यालीसौड़ विकासखंड के न्यू खालसी माड़ की ग्राम प्रधान सरोजनी कंडियाल ने बताया कि लंबे समय से ग्रामीण लगातार शासन-प्रशासन से सड़क सुविधा से जोड़ने की मांग कर रहे थे. सड़क न होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सड़क न होने से आज भी बीमार लोगों और गर्भवती महिलाओं को डोली के सहारे सड़क तक पहुंचाया जाता है. लेकिन अब न्यू खालसी माड़ को सड़क स्वीकृत मिल गई है. जिसका लोक निर्माण विभाग ने थोला नामें तक में सड़क कटिंग कार्य के लिए विधिवत पूजा पाठ के बाद शुरू कर दिया गया है.
पढ़ें:श्रीनगर जलविद्युत परियोजना की झील में शव मिलने से मचा हड़कंप
लोक निर्माण विभाग चिन्यालीसौड़ विकासखंड के सहायक अभियंता आरएस रावत में बताया कि न्यू खालसी माड़ के लिए थोला नामे तोक से माड़ गांव तक 5 किमी लंबी सड़क की स्वीकृति शासन की ओर से मिली है. इसके प्रथम चरण के लिए 1 करोड़ 26 लाख की धनराशी भी स्वीकृत हुई है. जिसके बाद न्यू खालसी माड़ गांव के लिए थोला से विधिवत पूजा पाठ के बाद सड़क कटिंग कार्य शुरू कर दिया गया है. सड़क कटिंग में बीच में ग्रामीणों के खेतों में फसल है. जिसके लिए ग्रामीणों ने कहा है कि कुछ दिन में फसल कट जाएगी, जिसके बाद सड़क निर्माण कार्य मे तेजी लाई जाएगी.