उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में नगर पालिका ने कूड़े में लगाई आग, लोगों के लिए मुसीबत बना धुंआ

उत्तरकाशी नगर पालिका ने तांबाखानी की तलहटी में फेंके गए कई टन कूड़े में बुधवार को आग लगा दी. जिस कारण नगरवासियों और जंगली जानवरों को काफी परेशानी हो रही है.

नगर पालिका ने कई टन कूड़े में लगाया आग.

By

Published : Oct 30, 2019, 9:34 PM IST

उत्तरकाशी:नगर पालिका को नगर मुख्यालय के पास फेंके गए कूड़े के निस्तारण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नगर के कूड़े की न तो रिसाइक्लिंग हो पा रही है और न ही कूड़े के प्रबंधन के लिए कोई जगह मिल पा रही है. जिस कारण नगर पालिका तांबाखानी की तलहटी में फेंके गए कूड़े को जलाकर नष्ट कर रहा है. वहीं, कूड़े को जलाने की वजह से इलाके में धुंआ फैल रहा है, जिससे प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है.

जानकारी के मुताबिक पूरे नगर क्षेत्र में प्रतिदिन करीब 6 टन कूड़ा एकत्रित होता है. जिसको नगर पालिका नगर मुख्यालय और ज्ञानशू नगर क्षेत्र के बीच तांबाखानी पर्वत की तलहटी में फेंकता है. इस कूड़े को नष्ट करने के लिए बुधवार को नगर पालिका ने इसमें आग लगा दी. जिससे आसमान में धुंए का गुबार छा गया. इलाके में धुंआ फैलने की वजह से नगरवासियों और जंगली जानवरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

नगर पालिका ने कई टन कूड़े में लगाया आग.

पढ़ें:स्टिंग मामले को लेकर CBI के खिलाफ मोर्चा खोलेगी कांग्रेस, हरदा के बारे में जानेंगे लोगों की राय

वहीं, डीएम डॉ. आशीष चौहान का कहना है कि नगर पालिका को ठोस कूड़ा प्रबधंन के लिए एक भूमि भी चयनित करके दी गई है. बैठक में नगर पालिका को सख्त निर्देशित किया गया है कि कूड़े का सही तरीके से ठोस प्रबंधन किया जाए. साथ ही कूड़े के जलने पर डीएम ने कहा इस संबंध में अब एसडीएम से भी रिपोर्ट मांगी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details