उत्तरकाशी:नगर पालिका को नगर मुख्यालय के पास फेंके गए कूड़े के निस्तारण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नगर के कूड़े की न तो रिसाइक्लिंग हो पा रही है और न ही कूड़े के प्रबंधन के लिए कोई जगह मिल पा रही है. जिस कारण नगर पालिका तांबाखानी की तलहटी में फेंके गए कूड़े को जलाकर नष्ट कर रहा है. वहीं, कूड़े को जलाने की वजह से इलाके में धुंआ फैल रहा है, जिससे प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है.
जानकारी के मुताबिक पूरे नगर क्षेत्र में प्रतिदिन करीब 6 टन कूड़ा एकत्रित होता है. जिसको नगर पालिका नगर मुख्यालय और ज्ञानशू नगर क्षेत्र के बीच तांबाखानी पर्वत की तलहटी में फेंकता है. इस कूड़े को नष्ट करने के लिए बुधवार को नगर पालिका ने इसमें आग लगा दी. जिससे आसमान में धुंए का गुबार छा गया. इलाके में धुंआ फैलने की वजह से नगरवासियों और जंगली जानवरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.