उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी होटल एसोसिएशन ने किया पर्यावरणविदों के खिलाफ प्रदर्शन - उत्तरकाशी हिंदी समाचार

ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत गंगोत्री हाइवे पर सड़क चौड़ीकरण की परिधि घटाने को लेकर होटल एसोसिएशन ने पर्यावरणविदों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. एसोसिएशन का कहना है कि पर्यावरणविद पहाड़ी इलाकों का विकास नहीं चाहते हैं.

uttarkashi
पर्यावरणविदों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 12, 2020, 8:28 AM IST

Updated : Sep 12, 2020, 9:32 AM IST

उत्तरकाशी:चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत धरासू से गंगोत्री तक के क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है. परिधि घटाने को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जिला होटल एसोसिएशन ने पर्यावरण को लेकर अदालत में याचिका डालने वाले पर्यावरणविदों के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया है. होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि ये तथाकथित पर्यावरणविद पहाड़ के विकास के विरोधी हैं, जिसके कारण ये विकास कार्यों के खिलाफ याचिका डाल रहे हैं.

पर्यावरणविदों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

पर्यावरणविदों की याचिका के बाद सुप्रीम कोर्ट ने गंगोत्री हाइवे पर धरासू से लेकर गंगोत्री तक सड़क चौड़ीकरण की परिधि को घटाकर 5.5 मीटर करने का फैसला सुनाया है. पर्यावरणविदों के अनुसार इससे कई हजार पेड़ कटने से बच जाएंगे. उधर ECHO सेंसटिव जोन का जोनल मास्टर प्लान बनने के बाद बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन ने उत्तरकाशी से गंगोत्री तक ऑल वेदर रोड का सर्वे शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: किसानों ने किया कृषि मंत्री सुबोध उनियाल का श्राद्ध

जिला होटल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा का कहना है कि ये तथाकथित पर्यावरणविद, महानगरों में बैठकर पहाड़ के विकास के लिए बनने वाली योजनाओं के साथ लगातार खिलवाड़ कर रहे हैं. आरोप है कि ये लोग पहाड़ का विकास ही नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर प्रस्तावित ऑल वेदर रोड समय रहते बन जाती है, तो इससे जिले के पर्यटन के साथ ही चारधाम विकास को भी एक नया आयाम मिलेगा. साथ ही होटल एसोसिएशन ने केंद्र सरकार से इस फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका डालने की भी मांग की है.

Last Updated : Sep 12, 2020, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details