उत्तरकाशी:भारत-चीन सीमा पर उत्तरकाशी जिले की जाड़ गंगा घाटी में स्थित गर्तांगली की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक रास्तों में होती है. समुद्र तल से 10 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर एक खड़ी चट्टान को काटकर बनाए गए इस सीढ़ीनुमा मार्ग से गुजरना बहुत ही रोमांचकारी अनुभव है. गर्तांगली पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, जहां काफी तादाद में पर्यटक दीदार करने पहुंच रहे हैं.
जनपद मुख्यालय से करीब 85 किमी दूर स्थित गर्तांगली जनपद का बेहतरीन पर्यटन स्थल के रूप में उभर रहा है. साल 1962 से पहले भारत-तिब्बत के बीच व्यापारिक गतिविधियां संचालित होने के कारण नेलांग घाटी दोनों तरफ के व्यापारियों से गुलजार रहती थी. दोरजी (तिब्बती व्यापारी) ऊन, चमड़े से बने वस्त्र व नमक लेकर सुमला, मंडी व नेलांग से गर्तांगली होते हुए उत्तरकाशी पहुंचते थे. भारत-चीन युद्ध के बाद गर्तांगली से व्यापारिक आवाजाही बंद हो गई. हालांकि, बीच में सेना ने भी इस मार्ग का प्रयोग किया, लेकिन जब 1975 में भैरव घाटी से नेलांग तक सड़क बनी तो सेना ने भी इस रास्ते का इस्तेमाल करना बंद कर दिया.