उत्तरकाशी: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. ऐसे में अतिवृष्टि और भूस्खलन के कारण सिलक्यारा इलाके के पास उत्तरकाशी-गंगोत्री हाईवे बंद हो गया है. वहीं, बीआरओ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और टीम द्वारा राजमार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है.
उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल के बताया कि बीते दिन से जिले में रुक-रुककर बारिश हो रही है. ऐसे में सिल्क्यारा के पास पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण उत्तरकाशी-गंगोत्री हाईवे बाधित हो गया है. बीआरओ की टीम राजमार्ग को खोलने में जुटी है.
बता दें कि, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर और पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. जिससे देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.