उत्तरकाशी:उत्तराखंड चारधाम यात्रा (Uttarakhand Chardham Yatra) के सफल संचालन को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला (Uttarkashi DM Abhishek Ruhela) ने यमुनोत्री धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण (DM Abhishek Ruhela inspected) किया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने यमुनोत्री पैदल मार्ग पर बरसात में उत्पन्न छोटी-छोटी समस्याओं एवं आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए और इन कार्यों को युद्ध स्तर पर पूर्ण करने को कहा.
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कहा कि बरसात के बाद आगामी दिनों में चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. इसलिए सभी विभाग अपने अपने विभागीय कार्यों को समय से पूरा करें. जिलाधिकारी ने जानकीचट्टी में घोड़ा, खच्चर पार्किंग के साथ ही पैदल मार्ग पर नियमित सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक, जैविक-अजैविक कूड़ा का उचित निस्तारण करने के निर्देश अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को दिए.
पढ़ें-'गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना' के जयघोष के साथ भगवान गणेश का विसर्जन, उमड़ी भीड़
यात्रियों एवं श्रदालुओं के लिए पैदल मार्ग पर स्वच्छ पीने के पानी की आपूर्ति यथा समय सुचारू रखने को कहा. यात्रा मार्ग पर समस्त शौचालयों में पानी की उपलब्धता एवं नियमित स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने को कहा. जिलाधिकारी ने भंगेलीगाड़ में निर्माणाधीन पैदल मार्ग को अगले तीन दिन के भीतर आवागमन के लिए सुचारू करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए.
जिलाधिकारी ने कहा कि पैदल मार्ग पर बरसात में जहां-जहां फिसलन हो रही है, वहां पर चूना आदि डाला जाए. ताकि पैदल मार्ग से सुरक्षित आवगमन हो सके. बरसात में कतिपय स्थानों में बाधित विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ ही पैदल मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश विद्युत विभाग को दिए. घोड़े खच्चरों के लिए चरी और कुंड में पीने के लिए गर्म पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश पशु चिकित्साधिकारी को दिए.
पढ़ें-दिल्ली से लौटकर चमोली के दौरे पर पहुंचे त्रिवेंद्र, बदरीनाथ धाम के साथ नीति-माणा भी जाएंगे
स्वास्थ्य विभाग को पैदल मार्ग पर पर्याप्त ऑक्सीजन दवाई आदि रखने के साथ ही एफएमआर और यात्रा पड़ाव में पर्याप्त डॉक्टर की तैनाती यथा समय रखने को कहा. जिलाधिकारी ने कहा कि दोनों धाम में शुरुआत में यात्रियों का आवगमन बड़ी संख्या में हुआ. मॉनसून सीजन के बाद वापस आगामी दिनों में यात्रियों की बढ़ने की सम्भावना है. यात्रा मार्ग पर बरसात में जहां जहां छोटी-छोटी कमियां उत्पन्न हुई है. उसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं.