उत्तरकाशी:जनपद में पाठकों के लिए जिला पुस्तकालय का कायाकल्प किया गया है. इसके तहत पुस्तकालय में करीब 45 हजार पुस्तकों का संकलन किया गया है. जिससे कि अधिक से अधिक पाठक पुस्तकालय का लाभ उठा सके. साथ ही युवाओं के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं से सम्बंधित हर प्रकार की पुस्तक जिला पुस्तकालय में मौजूद हैं.
इसके साथ ही जिला पुस्तकालय की दीवारों पर बनी वॉल ग्राफ्टिंग भी पाठकों और स्थानीय लोगों को पुस्तकालय की और आकर्षित कर रही है. वहीं, अब उच्च स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए युवाओं को सभी प्रकार की पुस्तकें एक ही स्थान पर उपलब्ध हो जाएंगी. जहां आज के दौर में ई-शिक्षा का प्रचलन बढ़ गया है, तो इस दौर में डीएम मयूर दीक्षित और शिक्षा विभाग की जिला पुस्तकालय को आधुनिक बनाने की मुहिम रंग लाई है.