उत्तरकाशीःबीते तीन दिन तक हुई भारी बर्फबारी के बाद उत्तरकाशी जनपद अलग-अलग हिस्सों में बंट कर रह गया है. वहीं कई ऐसे क्षेत्र हैं, जिनका देश और दुनिया से सम्पर्क कट गया है. बर्फबारी ने कई सीमाएं बना दी हैं. वहीं गंगोत्री हाइवे पर जिला प्रशासन ने भटवाड़ी से आगे फिलहाल वाहनों की आवाजाही रोक दी है. अब मार्ग सुचारू होने के बाद ही भटवाड़ी से आगे वाहनों की आवाजाही करवाई जाएगी.
उत्तरकाशी के भटवाड़ी में जिला प्रशासन ने रोका ट्रैफिक, कई सड़कें बंद
बारिश और बर्फबारी के कारण उत्तरकाशी जनपद अलग-अलग हिस्सों में बंट गया है. कई ऐसे क्षेत्र हैं जिनका मुख्यालय से संपर्क कट गया है. वहीं कई सड़कें भी बंद हैं.
जिला मुख्यालय के मुख्य गंगोत्री और यमुनोत्री हाइवे बीते तीन दिनों से बन्द पड़ा हुआ है. गंगोत्री हाइवे भटवाड़ी से आगे बन्द है तो वहीं यमुनोत्री हाइवे अलग-अलग स्थानों राड़ी टॉप सहित फूलचट्टी में बन्द है. साथ ही जनपद मुख्यालय को देहरादून से जोड़ने वाला मसूरी-सुवाखोली मार्ग भी मोरियाना में बन्द है.
साथ ही लम्बगांव तिलवाड़ा मोटर मार्ग जनपद मुख्यालय से महज 5 किमी की दूरी पर मानपुर में बर्फबारी के कारण बन्द है. आपदा प्रबधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल का कहना है कि 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों की करीब 30 से 40 सड़कें बन्द हैं. जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति की जानकारी ली जा रही है.