उत्तरकाशी: साल 2012-13 में आपदा प्रभावित अस्सी गंगा घाटी लंबे समय से विकास की बाट जोह रही है. आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोग आज भी आपदा के दर्द से उभर नहीं पाए हैं. आपदा के बाद यहां स्थितियां और भी बदतर हो गई हैं. घाटी के 8 गांव आपदा में बुरी तरह प्रभावित हुए थे. जहां के लिए बनी सड़कें ही अब दुर्घटनाओं का न्योता दे रही है.
शासन-प्रशासन की उपेक्षा से नाराज अस्सी गंगा घाटी के 8 गांवों के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने शनिवार को संगमचट्टी में एक बैठक बुलाई. इस बैठक में क्षेत्र के विकास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक के बाद ग्रमीणों ने बताया कि आपदा से पहले अस्सी गंगा घाटी के गांव में सभी विभागों से सम्बंधित कार्यालय थे, लेकिन अब सभी विभाग घाटी से हस्तांतरित कर दिए गए हैं. जिसके कारण ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.