उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनावः पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने चुनाव लड़ने की जताई इच्छा - गंगोत्री

उत्तरकाशी जिला कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा चुनाव और राहुल गांधी की रैली को लेकर कमर कस ली है. कांग्रेस के नेता और पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि लोकसभा चुनाव की दावेदारी करना हर कांग्रेस सिपाही का काम है.

विजयपाल सजवाण ने चुनाव लड़ने की जताई इच्छा.

By

Published : Mar 14, 2019, 11:03 PM IST

उत्तरकाशी: जिला कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा चुनाव और राहुल गांधी की रैली को लेकर कमर कस ली है. कांग्रेस के नेता और पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि लोकसभा चुनाव की दावेदारी करना हर कांग्रेस सिपाही का काम है. अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वे चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की रैली में जनपद के हर बूथ से कम से कम 10 कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे.

विजयपाल सजवाण ने चुनाव लड़ने की जताई इच्छा.

गंगोत्री से पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों को जिताएगी. उन्होंने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव में पार्टी उनपर विश्वास जताती है तो वे चुनाव लड़ेंगे. साथ ही कहा कि अगर उन्हें टिकट नहीं दिया गया तो वे पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाने में मदद करेंगे.

पढ़ें:आचार संहिता लगने के बाद शांति भंग के 716 मामले आए सामने, 6173 लोगों पर कार्रवाई

इस दौरान विजयपाल सजवाण ने कहा कि देहरादून में होने वाली राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने में उत्तरकाशी जनपद की मुख्य भूमिका रहेगी. उन्होंने कहा कि जनपद के हर बूथ से 10 कार्यकर्ता इस रैली में शामिल होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की मुख्य समस्यों को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details