उत्तरकाशी: जिला कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा चुनाव और राहुल गांधी की रैली को लेकर कमर कस ली है. कांग्रेस के नेता और पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि लोकसभा चुनाव की दावेदारी करना हर कांग्रेस सिपाही का काम है. अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वे चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की रैली में जनपद के हर बूथ से कम से कम 10 कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे.
गंगोत्री से पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों को जिताएगी. उन्होंने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव में पार्टी उनपर विश्वास जताती है तो वे चुनाव लड़ेंगे. साथ ही कहा कि अगर उन्हें टिकट नहीं दिया गया तो वे पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाने में मदद करेंगे.