उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सतपाल महाराज के बयान पर गुस्साए व्यवसायी, कहा- कैसे चलेगा पर्यटन व्यवसाय? - सतपाल महाराज के बयान पर गुस्साए हुए पर्यटन व्यवसायी

मंत्री सतपाल महाराज के चारधाम यात्रा पर सीमित संख्या में यात्री भेजे जाने वाले बयान पर उत्तरकाशी के पर्यटन व्यवसायी और व्यापारियों ने नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि कोरोना और लॉकडाउन के कारण व्यापारियों की कमर टूट गई है.

Uttarkashi
उत्तरकाशी

By

Published : Apr 9, 2021, 3:54 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 4:18 PM IST

उत्तरकाशीः चारधाम यात्रा को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के बयान से नाराज चारधाम से जुड़े होटल व्यवसायियों, व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, टीजीएमओ से जुड़े व्यापारी और चालकों ने कड़ा विरोध जताया है. होटल एसोसिएशन और चारधाम यात्रा से जुड़े व्यवसायियों का कहना है कि पहले ही कोरोना और लॉकडाउन के कारण उनका व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है. वहीं अगर अब सरकार मई महीने में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में सीमित संख्या में यात्रियों को भेजने की बात कह रही है, तो यह यात्रा और पर्यटन व्यवसाय पर कुठाराघात है.

मंत्री सतपाल महाराज के बयान पर गुस्साए व्यवसायी

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मस्जिद केस: नरेंद्र गिरी ने ASI सर्वे को मंजूरी दिए जाने के फैसले को बताया सही

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा था कि आगामी मई महीने से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में कोरोना सक्रमण को देखते हुए सीमित संख्या में यात्री भेजे जाएंगे. पर्यटन मंत्री के इस बयान के विरोध में उत्तरकाशी के होटल एसोसिएशन सहित व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन और टीजीएमओ से जुड़े पदाधिकारी और व्यवसायी हनुमान चौक पर एकत्रित हुए. सभी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिला होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से कोरोनाकाल के चलते पहले ही चारधाम यात्रा और पर्यटन व्यवसाय को बहुत बड़ा नुकसान हो चुका है. अगर इसी प्रकार चारधाम यात्रा के साथ खिलवाड़ किया गया तो व्यवसायियों को एक बड़े नुकसान से गुजरना पड़ेगा.

Last Updated : Apr 17, 2021, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details