उत्तरकाशी:कोरोना महामारी के बीच कई लोग जरुरतमंदों की मदद कर रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा उत्तरकाशी जिले में भी देखने को मिला. यहां राजेश रावत नाम के एक शख्स ने बीमार नेपाली मजदूर को अस्पताल पहुंचाया. राजेश एक आपदा स्वयंसेवी है, जो हर जरुरतमंद की सहायता के लिए तत्पर रहता है.
जानकारी के अनुसार, गंगनानी और सुनगर के बीच में 34 मजदूर अपने परिवार के साथ निवास करते हैं. उनमें से एक मजदूर नीम बहादुर के पेट में अचानक दर्द हुआ. मजदूरों के पास कोई सहारा न होने के बाद उन्होंने गंगनानी निवासी आपदा स्वयं सेवी राजेश रावत से सम्पर्क किया. देर रात 11 बजे फ़ोन पर राजेश को नेपाली मजदूर के बीमार होने की सूचना मिली, राजेश ने तत्परता दिखाते हुए नेपाली मजदूर को अस्पताल पहुंचाने में मदद की.