उत्तरकाशी: सीमांत विकासखंड भटवाड़ी प्रमुख विनीता रावत ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से क्षेत्र की समस्याओं और विकास संबंधी मुद्दों को लेकर मुलाकात की. साथ ही ब्लॉक प्रमुख ने रक्षा मंत्री से सीमांत क्षेत्र के युवाओं के लिए सैनिक जीडी भर्ती में आठवीं पास की छूट देने की मांग की. जिससे अधिक से अधिक युवा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर सकें.
भटवाड़ी विकासखंड प्रमुख विनीता रावत और भाजपा पूर्व जिला संयोजक जगमोहन रावत ने दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उत्तरकाशी जनपद में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की.