उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख ने राजनाथ और निशंक से की मुलाकात, क्षेत्र की समस्याओं से कराया रूबरू - uttarkashi Bhatwadi block chief

भटवाड़ी विकासखंड प्रमुख विनीता रावत और भाजपा पूर्व जिला संयोजक जगमोहन रावत ने दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उत्तरकाशी जनपद में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की.

uttarkashi
भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख केंद्रीय मंत्री से मुलाकात

By

Published : Jan 27, 2021, 6:20 PM IST

उत्तरकाशी: सीमांत विकासखंड भटवाड़ी प्रमुख विनीता रावत ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से क्षेत्र की समस्याओं और विकास संबंधी मुद्दों को लेकर मुलाकात की. साथ ही ब्लॉक प्रमुख ने रक्षा मंत्री से सीमांत क्षेत्र के युवाओं के लिए सैनिक जीडी भर्ती में आठवीं पास की छूट देने की मांग की. जिससे अधिक से अधिक युवा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर सकें.

भटवाड़ी विकासखंड प्रमुख विनीता रावत और भाजपा पूर्व जिला संयोजक जगमोहन रावत ने दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उत्तरकाशी जनपद में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की.

ये भी पढ़ें:दु:खी मन लेकर कुंभनगरी पहुंचे हरीश रावत, कहा- कुंभ क्षेत्र की हो रही उपेक्षा

इसके साथ ही ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने रक्षा मंत्री से बीआरओ की ओर से उपमार्ग का प्रस्ताव रखने की मांग की. जिससे सीमांत गांव के ग्रामीणों को इसका लाभ मिलता रहे. साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक से भटवाड़ी में केंद्रीय विद्यालय की पत्रावली को शासन से आगे बढ़ाकर उस पर आगे की कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने सीमांत क्षेत्र के मुद्दों को लेकर भी निशंक से चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details