उत्तरकाशी: भटवाड़ी ब्लॉक के अठाली गांव निवासी देवेंद्र सिंह नेगी को राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा जाएगा. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 183 बटालियन में कंमाडेंट का पद संभाल रहे देवेंद्र सिंह नेगी इस समय जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में तैनात हैं. जिन्हें उनके अदम्य साहस और सेवा के लिए 'Police Medal for Gallantry' मिला है. जिसके घोषणा स्वतंत्रता दिवस पर की गई.
उत्तरकाशी के अठाली गांव के रहने वाले कमांडेंट देवेंद्र सिंह नेगी 2018 से कश्मीर के पुलवामा में तैनात हैं. देवेंद्र सिंह नेगी को यह सम्मान कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ विभिन्न सफल ऑपरेशन के दौरान आतकंवादियों को मार गिराने और गोला बारूद बरामद करने के लिए दिया जा रहा है.
बता दें कि कमांडेट देवेंद्र सिंह नेगी ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में उस समय CRPF की एक बटालियन को सफल कमांड किया था. जब सुकमा में नक्सलवाद अपने चरम पर था. नेगी की 26 वर्षों की सेवा और उनके अदम्य साहस के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से समान्नित किया जा रहा है. वहीं, सेवा के दौरान उन्हें 10 बार डीजी रिस्क और आंतरिक सेवा पदकों से सम्मानित किया गया है.
पढ़ें-केदारनाथ में पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर बवाल, ब्लास्टिंग से थर्राया पूरा धाम
भटवाड़ी ब्लॉक के अठाली गांव के रहने वाले नेगी की कक्षा पांच तक प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई. जिसके बाद उन्होंने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से अपनी स्कूलिंग पूरी की. इसके बाद नेगी ने बीएचयू से स्नातक किया. साल 1994 में वह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल से सहायक कमांडेंट के रूप में जुड़े. वहीं, देवेंद्र नेगी को राष्ट्रपति की ओर से उनकी वीरता के लिए दिए जा रहे पदक से गांव और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है.