उत्तरकाशी: कर्नाटक में आयोजित कृषि कर्मण पुरस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को सम्मानित किया गया. वहीं सीएम और कृषि मंत्री के साथ प्रदेश के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के दो कृषकों को भी प्रधानमंत्री कृषि कर्मण पुरस्कार से नवाजा गया.
गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तरकाशी के गौरशाली गांव के कृषक जगमोहन सिंह राणा को भी प्रधानमंत्री ने जैविक खेती के लिए पुरस्कार से नवाजा. प्रधानमंत्री कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित उत्तरकाशी जनपद के भटवाड़ी ब्लॉक के गौरशाली गांव के कृषक जगमोहन सिंह राणा ने etv bharat से खास बातचीत की.
पढ़ें-गणतंत्र दिवस की परेड में नजर नहीं आएगी उत्तराखंड की झांकी, केंद्र ने तीनों प्रस्तावों को किया नामंजूर
उन्होंने फोन पर बताया कि उत्तराखंड से कुमाऊं मंडल से कौशल्या देवी और गढ़वाल मंडल से जगमोहन सिंह राणा को प्रधानमंत्री कृषि कर्मण पुरस्कार के लिए चयनित किया गया था. गुरुवार को आयोजित कृषि कर्मण पुरस्कार कार्यक्रम में राणा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम त्रिवेंद्र रावत और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के साथ सम्मानित किया.
कृषक जगमोहन सिंह राणा ने आगे बताया कि वह करीब 20 वर्षों से जैविक खेती कर रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान वह गौमुख का गंगाजल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट देने के लिए ले गए थे. जिसे उन्होंने प्रधानमंत्री को भेंट किया, साथ ही राणा को इससे पूर्व जिला और ब्लॉक स्तर पर भी जैविक खेती के लिए सम्मानित किया गया है.