उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Gangotri Ganga Aarti: अब घर बैठे कर सकेंगे गंगोत्री धाम की आरती के दर्शन, हो रहा ये काम - गंगोत्री धाम में कैमरे

विश्व प्रसिद्ध चारधाम के कपाट खोलने की तिथि घोषित की जा चुकी है. 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा. अगर आप चारधाम यात्रा पर नहीं जा पाएं तो इस बार घर बैठे गंगोत्री धाम की आरती का दर्शन कर सकते हैं. इसके लिए धाम में कैमरे लगाए जा रहे हैं. जिससे गंगा आरती का सीधा प्रसारण किया जाएगा.

Ganga Aarti from Gangotri
गंगात्री धाम से गंगा आरती

By

Published : Jan 30, 2023, 7:37 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 7:45 PM IST

उत्तरकाशीः अब श्रद्धालु घर बैठे गंगोत्री धाम की आरती का दर्शन कर सकेंगे. इसके लिए पर्यटन विभाग प्रसाद योजना के तहत मंदिर में उच्च स्तर के कैमरे लगाने जा रहा है. जिससे चारधाम यात्रा के दौरान हर दिन उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर आरती का सीधा प्रसारण होगा.

दरअसल, केंद्र सरकार की प्रसाद योजना के तहत चारों धामों में सौंदर्यीकरण समेत कई अन्य विकास कार्य किए जा रहे हैं. इसी योजना के तहत चारों धामों में पर्यटन विभाग उच्च स्तर के कैमरे भी लगाने जा रहा है. जिससे धामों में होने वाली आरती और अन्य धार्मिक अनुष्ठान श्रद्धालु घर बैठे देख सकें.

उत्तरकाशी जिले में पहले चरण में यह कार्य पर्यटन विभाग गंगोत्री धाम में कराने जा रहा है. जिसके लिए पर्यटन विभाग ने प्रसाद योजना की कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल को कैमरे लगाने के कार्य का एस्टीमेट भेजने को कहा है. कैमरे लगाए जाने के बाद गंगोत्री धाम परिसर में होने वाले धार्मिक अनुष्ठान और आरती का सीधा प्रसारण उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर होगा. श्रद्धालु यहां गंगोत्री धाम की आरती को रोजाना देख सकेंगे.

पर्यटन विभाग का कहना है कि यह सुविधा इसी साल चारधाम यात्रा काल के दौरान शुरू हो जाएगी. इसके बाद यमुनोत्री में भी इस सुविधा को उपलब्ध कराया जाएगा. पर्यटन विभाग का कहना है कि यमुनोत्री धाम में कनेक्टिविटी की समस्या के साथ ही कुछ अन्य समस्याएं भी हैं. इसलिए यहां कुछ समय लग सकता है.
ये भी पढ़ेंःChardham Yatra 2023: 22 अप्रैल को खुलेंगे गंगोत्री यमुनोत्री के कपाट, 26 से शुरू होगी केदारनाथ यात्रा

अक्षय तृतीया पर्व को खुलेंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाटःगंगोत्री धाम के कपाट हर साल अक्षय तृतीया पर्व को खोले जाते हैं. कपाट खोले जाने के लिए समय का मुहूर्त चैत्र नवरात्रि के पहले दिन तय किया जाता है. यमुनोत्री धाम के कपाट भी अक्षय तृतीया पर्व को खोले जाएंगे. कपाट खोलने का शुभ मुहूर्त यमुना जयंती (चैत्र शुक्ल की षष्ठी तिथि) को तय किया जाएगा. इस बार अक्षय तृतीया पर्व 22 अप्रैल को बताया जा रहा है.

उत्तरकाशी जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि धामों में उच्च स्तरीय कैमरे लगा कर आरती व अन्य धार्मिक अनुष्ठानों का सीधा प्रसारण पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर किया जाना है. जिससे श्रद्धालु घर बैठे आरती आदि धार्मिक अनुष्ठानों को देख सकें. इस संबंध में शासन स्तर से निर्देश मिले हैं. गंगोत्री में कैमरे लगाए जाने के लिए ब्रिडकुल को एस्टीमेट भेजने को कहा गया है.

Last Updated : Jan 30, 2023, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details