उत्तरकाशीःभारी बर्फबारी ने एक ओर जहां उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का जीना मुहाल कर दिया है तो बेजुबान जानवर भी इस परेशानी से अछूते नहीं है. आफत की इस बर्फबारी ने मवेशियों के लिए भी मुसीबत पैदा कर दी है. क्योंकि मामला ये है कि जानवरों को जंगलों से चारापत्ती नहीं मिल पा रहा है. कारण साफ है भारी हिमपात से जल, जंगल और जमीन सबकुछ बर्फ के आगोश में है.
ऐसे में इन बेजुबान जानवरों को राहत देते हुए स्थानीय पुलिस ने हर्षिल में मवेशियों के लिए चारापत्ती एकत्रित करने का अभियान शुरू किया है. अच्छी बात ये है कि इस मुहिम में पुलिसकर्मियों के साथ ग्रामीण भी शामिल हैं. उत्तराखण्ड की मित्र पुलिस इस वक्त उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के बीच ड्यूटी का निर्वहन बखूबी कर रही है. लोगों को मुसीबतों से निकाल रही है. रेस्क्यू और अब बेजूबान जानवरों के लिए चारापत्ती एकत्रित कर रहे मित्र पुलिस की चारो ओर प्रशंसा हो रही है.