उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में तैनात उत्तराखंड के जवान की मौत - जम्मू-कश्मीर में जवान की मौत

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में तैनात बड़कोट तहसील के क्वालगांव निवासी ITBP जवान चन्द्रमणि नोटियाल की मौत हो गई.

मृतक जवान की फाइल फोटो.

By

Published : Mar 30, 2019, 9:06 PM IST

उत्तरकाशी: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में तैनात ITBP के जवान की शुक्रवार शाम को मौत हो गई. जवान की मौत किस कारण हुई इसका पता अभीतक नहीं चल सका है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जवान का पार्थिव शरीर बड़कोट तहसील के क्वालगांव पहुंच सकता है.

पढ़ें-वासु हत्याकांड में हुआ चौंका देने वाला खुलासा, सवालों के घेरे में स्कूल प्रबंधन

जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के बारामूला में तैनात बड़कोट तहसील के क्वालगांव निवासी ITBP जवान चन्द्रमणि नोटियाल की मौत हो गई. नौटियाल की मौत की खबर से पूरे बड़कोट क्षेत्र का माहौल गमगीन है. नौटियाल का पूरा परिवार क्वालगांव में निवास करता है.

नौटियाल के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. नौटियाल का बड़ा बेटा भी ITBP में है, जो चुनाव डयूटी में इस वक्त बड़कोट में ही तैनात है. वहीं, दूसरा बेटा अभी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है. रविवार को सैन्य सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details