उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बड़ा ऐलान: देवस्थानम बोर्ड की नियमावली में होगा संशोधन, हाई पावर कमेटी बनेगी

सीएम धामी धीरे-धीरे मास्टर स्ट्रोक लगाते जा रहे हैं. देवस्थानम बोर्ड को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम धामी ने कहा कि सरकार देवस्थानम बोर्ड नियमावली में संशोधन करेगी. इसके लिए हाई पावर कमेटी का गठन होगा.

Uttarkashi
उत्तरकाशी

By

Published : Jul 21, 2021, 7:44 PM IST

Updated : Jul 21, 2021, 9:08 PM IST

उत्तरकाशी:उत्तराखंड के चारों धामों- यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ में चल रहे देवस्थानम बोर्ड के विरोध के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने गंगा-यमुना के मायके उत्तरकाशी से बोर्ड को लेकर बड़ी घोषणा की है. धामी ने कहा कि चारधाम के पुरोहितों के प्रतिनिधिमंडल की मांग पर यह निर्णय किया गया है कि सरकार देवास्थानम बोर्ड नियमावली में संशोधन करेगी.

उत्तरकाशी आपदाग्रस्त गांवों के दौरे पर गए सीएम धामी ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड नियमावली में संशोधन के लिए प्रदेश सरकार एक हाई पावर कमेटी का गठन करेगी, जो चारधाम से जुड़े हितधारकों से सभी पहलुओं पर बात कर विधिक नियामवली की रिपोर्ट तैयार करेगी और उसके आधार पर बोर्ड में संशोधन किया जाएगा.

देवस्थानम बोर्ड की नियमावली में होगा संशोधन

बता दें कि वर्ष 2020 में 15 जून 2020 के गजट नोटिफिकेशन के बाद त्रिवेंद्र सरकार में देवस्थानम बोर्ड अस्तित्व में आया था. जिसके अंतर्गत उत्तराखंड के चारों धामों सहित 51 मंदिरों को लिया गया है. देवस्थानम बोर्ड के अस्तित्व में आने के बाद चारों धामों से जुड़े तीर्थ पुरोहित लगातार इसका विरोध कर रहे हैं और बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः देवस्थानम बोर्ड के विरोध पर बोले TSR, 'सोने का नाटक करने वाले को कैसे जगाएंगे?'

त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद पुरोहितों को तीरथ सरकार से उम्मीद थी, लेकिन वहां भी उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई. उसके बाद पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश की कमान मिली और तीर्थ पुरोहितों ने धामी और प्रदेश सरकार के मंत्रियों से मुलाकात कर बोर्ड को भंग करने की मांग रखी.

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उत्तरकाशी में गंगोत्री धाम के पुरोहितों को आश्वासन देने के बाद कहा कि देवस्थानम बोर्ड में संशोधन के लिए प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है, क्योंकि चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों को लग रहा है कि उनके हक-हकूकों के साथ खिलवाड़ हो रहा है. इसके लिए प्रदेश सरकार एक हाई पावर कमेटी का गठन कर रही है, जिसकी रिपोर्ट के बाद बोर्ड की नियमावली में संशोधन किया जाएगा.

सीएम धामी के देवस्थानम बोर्ड नियमावली पर संशोधन के ऐलान के बाद चारोधामों के तीर्थ पुरोहितों में खुशी की लहर है. तीर्थ पुरोहितों ने इसके लिए सीएम धामी का आभार जताया है. साथ ही कहा कि हमें आशा है कि सीएम धामी इस काले कानून को जरुर हटाएंगे. तीर्थ पुरोहितों और मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने इस निर्णय का स्वागत किया है और कहा कि मुख्यमंत्री की बातों में सच्चाई झलकती है.

Last Updated : Jul 21, 2021, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details