उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्य सचिव ने उत्तरकाशी से की जल संचयन की शुरुआत, अधिकारियों और ग्रामीणों को दिलायी शपथ - उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार

केंद्र सरकार की जल संचयन और जल संरक्षण योजना का सीएस उत्पल कुमार ने उत्तरकाशी में शुभारम्भ किया. पानी की पूजा करने के साथ ही मुख्य सचिव ने ग्रामीणों को योजना की जानकारी दी.

जल संचयन के लिए पानी की पूजा करते सीएस.

By

Published : Jun 23, 2019, 1:50 PM IST

उत्तरकाशी:केंद्र सरकार की गांव-गांव में जल संचयन, जल संरक्षण और जल संवर्द्धन की योजना के तहत मुख्य सचिव उत्पल कुमार रैथल गांव के गोई नामे तोक पहुंचे. यहां सीएस ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल पूजा कर जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित वन विभाग और ग्रामीणों को जल संचयन और जल सरक्षंण की शपथ दिलाई. इसके बाद मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह दयारा बुग्याल पहुंचे. जहां पर उन्होंने पर्यटन के दृष्टिकोण दयारा बुग्याल के विकास को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों और ग्रामीणों के साथ विचार-विमर्श किया.

मुख्य सचिव ने उत्तरकाशी से की जल संचयन की शुरुआत.

शनिवार को प्रशासनिक अमले के साथ रैथल गांव के गोई तोक पहुंचे मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन उत्पल कुमार ने ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने प्राकृतिक जल स्रोतों को बचाने के लिए जल संचयन, जल संरक्षण और जल संवर्द्धन की मुहिम शुरू की है, जिसकी शुरुआत उत्तरकाशी से की गई है. CS ने बताया कि इस योजना के लिए जिला प्रशासन सभी विभागों के साथ मिलकर कार्य कर रहा है.

अधिकारियों और ग्रामीणों को शपथ दिलाते सीएस.

पढ़ें-पौड़ी पहुंचे NSA ने ग्रामीणों से की मुलाकात, गढ़वाली में किया संवाद

ग्रामीणों से मुलाकात के बाद मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जिस तरह से पानी की कमी हो रही है, उससे निकट भविष्य में विश्व में जल संकट पैदा हो सकता है. इससे बचने के लिए वर्तमान में बहुत जरूरी है कि हम गांव के प्राकृतिक स्रोतों को बचाये और सूख चुके स्रोतों को जीवित किया जाए. मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने बताया कि उन्होंने लोगों को जागरूक करने के साथ ही दयारा बुग्याल के ट्रैक में साइन बोर्ड लगवाये, जिससे पर्यटकों को सुहुलियत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details