उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा के लिए खास तैयारी, दुर्घटना होते ही अब फौरन मिलेगी जानकारी

चारधाम यात्रा मई माह से शुरू होने वाली है. शासन-प्रशासन स्तर पर इसकी तैयारियां चल रही हैं. लेकिन उत्तरकाशी पुलिस इस यात्रा के लिए खास तरह का बंदोबस्त करने वाली है, जिससे यात्रा के दौरान दुर्घटना का शिकार होने वाले श्रद्धालुओं को तुरंत मदद मिल सकेगी.

उत्तराखंड के चारधाम.

By

Published : Apr 24, 2019, 9:01 AM IST

उत्तरकाशी:चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन और पुलिस तैयारियों में जुट गयी है. यात्रा के लिए उत्तरकाशी पुलिस इस बार विशेष तैयारी कर रही है. दरअसल, चारधाम यात्रा के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं और अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस इस बार एक व्हाट्सएप ग्रुप बना कर रही है. ग्रुप में चारधाम यात्रा रूट से जुड़े सभी होटल व्यवसायियों सहित ढाबा मालिक, वाहन चालक सहित धामों के व्यापारियों को जोड़ा जाएगा. ये सभी अपने आस-पास किसी भी तरह की घटना और दुर्घटना के घटते ही इसकी सूचना ग्रुप में देंगे. इससे आपदा और अन्य स्थिति में स्थानीय लोगों और यात्रियों की जान जल्दी बचाई जा सकेगी. यह ग्रुप यात्रा के शुरू होते ही सक्रिय होगा.

एसपी उत्तरकाशी पंकज भट्ट ने बताया कि इस व्हाट्सएप ग्रुप का संचालन पुलिस मीडिया सेल से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा और आपदा के दौरान होने वाली घटनाओं के दौरान ज्यादा लोगों की मौत होने का कारण समय पर पुलिस और सिस्टम को जानकारी नहीं मिलना होता है. इसलिए, ऐसा ग्रुप तैयार किया जा रहा है जिसमें आम से लेकर खास सभी लोग एक दूसरे से जुड़े रहेंगे. इस पहल से किसी भी प्रकार की सूचना पुलिस को तुरंत मिल जाएगी. एसपी भट्ट ने कहा कि हमारा प्रयास है कि आपदा के दौरान होने वाले नुकसान को पूरी तरह से रोका जाए या कम से कम किया जा सके.

चारधाम यात्रा के दौरान बारिश और आपदा के दौरान दुर्घटनाओं और घटनाओं की देरी से सूचना मिलती है. इस वजह से कई लोग दम तोड़ देते हैं. ऐसे में अपने सूचना तंत्र को और मजबूत करने के लिए उत्तरकाशी पुलिस व्हाट्सएप ग्रुप तैयार करेगी. इसमें वाहन चालक, गंगोत्री यमुनोत्री धामों के व्यापारी और मंदिर समिति के सभी पुरोहितों को भी जोड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details