उत्तरकाशी: मानसून आते ही जिला प्रशासन ने बरसात के दौरान आने वाली आपदाओं से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी है. दूरस्थ क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं से निपटने के लिए दूर दराज के गांव के राजस्व उपनिरीक्षकों को 28 सेटेलाइट फोन दिए जाएंगे. इससे दूरस्थ इलाकों में घटने वाली अप्रिय घटना की वक्त रहते जानकारी मिलने के साथ ही राहत बचाव कार्य भी जल्दी शुरू करने में मदद मिलेगी.
दरअसल, मानसून सीजन के दौरान उत्तरकाशी के सीमांत क्षेत्रों में संचार सुविधा की कमी के कारण आपदा का पता काफी देरी से चलता है. जिस वजह से जान-माल की काफी ज्यादा हानि होती है. इसलिए इस मानसून सीजन में दूरस्थ गांव के राजस्व उपनिरीक्षकों को सेटेलाइट फोन देने की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों और क्षेत्रों के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया है कि वो मानसून के दौरान अपने क्षेत्रों से कहीं और न जाएं.