उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजीव राव के सफल रेस्क्यू के लिए अमेरिकी दूतावास ने उत्तराखंड SDRF का किया धन्यवाद

20 अगस्त को लापता हुए 62 वर्षीय अमेरिकी नागरिक राजीव राव को सकुशल रेस्क्यू करने के लिए अमेरिकी दूतावास ने उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ टीम का धन्यवाद दिया किया है. इस संबंध में अमेरिकी दूतावास ने एक पत्र भी प्रेषित किया है.

Rajeev Rao missing in Dodital
राजीव राव का सफल रेस्क्यू

By

Published : Sep 3, 2022, 1:25 PM IST

उत्तरकाशी:डोडीताल में 20 अगस्त को लापता हुए 62 वर्षीय अमेरिकी नागरिक राजीव राव (American citizen Rajeev Rao) का उत्तराखंड एसडीआरएफ की टीम द्वारा सकुशल रेस्क्यू करने के मामले में अमेरिकी दूतावास ने उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ उत्तरकाशी की टीम का धन्यवाद कर किया है. इस संबंध में अमेरिकी दूतावास ने एक पत्र भी प्रेषित किया है.

बता दें, अमेरिका के रहने वाले 62 वर्षीय राजीव राव 17 अगस्त, 2022 को गणेशपुर से बासुकी नाग देवता की डोली के साथ डोडीताल गए थे. राजीव राव डोडीताल से 20 अगस्त से लापता हो गए थे. डोडीताल से लापता हुए विदेशी नागरिक की सूचना SDRF को दी गई. सूचना पाकर एसडीआरएफ पोस्ट उजेली से रेस्क्यू टीम आरक्षी शक्ति रमोला के नेतृत्व में तत्काल मौके के लिए रवाना हुई. टीम द्वारा लापता की तलाश के लिए गहन सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. मीलों का सफर पैदल चलकर SDRF टीम पहले मांझी व उसके बाद डोडीताल पहुंची.
पढ़ें- उत्तरकाशी के डोडीताल से लापता विदेशी नागरिक 72 घंटे बाद मिला, SDRF ने किया रेस्क्यू

72 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद 23 अगस्त को टीम ने अमेरिकी नागरिक राजीव राव को भैरव मंदिर से आगे उड़कोटी गाड़ की चोटी से सकुशल रेस्क्यू किया. रास्ता भटक जाने के कारण राजीव राव विपरीत दिशा में चले गए थे. राजीव राव के सफल रेस्क्यू के लिए अमेरिकी दूतावास ने उत्तराखंड पुलिस और उत्तराखंड एसडीआरएफ का धन्यवाद किया है.

अमेरिकी दूतावास ने पत्र में सभी जवानों के नाम भी लिखे हैं, जिसमें आपदा प्रबंधन अधिकारी देविंद्र पटियाल, निरीक्षक जगदम्बा प्रसाद, कॉन्स्टेबल शक्ति रमोला, श्रीकांत नौटियाल, विनोद रावत और राम नरेश के नाम लिखे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details