उत्तरकाशी:केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने अपने दो दिवसीय उत्तरकाशी दौरे पर हर्षिल पहुंचे. जहां उन्होंने भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने सीमा की सुरक्षा में आईटीबीपी के योगदान का उल्लेख किया. उन्होंने कहा हमारे जांबाज हिमवीरों पर देशवासियों को गर्व है.
जी किशन रेड्डी ने बल में शामिल महिला कर्मियों के जज्बे की भी सराहना की. उन्होंने कहा अब महिलाएं भी समाज की हर क्षेत्र में आगे बढ़कर काम कर रही हैं. सीमांत क्षेत्रों में संचार और सड़क सुविधाओं के विस्तार पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है. इससे सीमाओं पर तैनात जवानों को भी सहूलियत मिलेगी. जी किशन रेड्डी ने हर्षिल स्थित सैन्य शिविर में थल सेना के जवानों से भी मुलाकात की और उनकी हौसला अफजाई की.
ये भी पढ़ें:गुटबाजी के बीच देवेंद्र यादव के समर्थन में उतरे करन माहरा, प्रीतम सिंह और बेहड़ को सुनाई खरी-खोटी