उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार, भेजा जेल - दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार

उत्तरकाशी में स्मैक तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.

arrest in uttarkashi
arrest in uttarkashi

By

Published : Nov 10, 2020, 5:44 PM IST

उत्तरकाशीः पहाड़ की शांत फिजा में भी स्मैक के नशे का जहर घुलता जा रहा है. मैदानी इलाकों से लगातार स्मैक की तस्करी उत्तरकाशी जनपद में हो रही है. इस बात को जिले के आला अधिकारी भी मानते हैं कि कोरोनाकाल में लगे लॉकडाउन के दौरान स्मैक की तस्करी पर लगाम लगी थी. लेकिन अब दोबारा तस्करी बढ़ गई है. इसी क्रम में देहरादून और बिजनौर के दो युवक स्मैक के साथ गिरफ्तार हुए हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीती सोमवार रात को पुलिस ने चेकिंग के दौरान साल्ड बैंड के समीप से दो युवकों को 3.50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान आयुष उनियाल, निवासी टीचर्स कॉलोनी देहरादून और आदित्य कुमार, ग्राम रामपुर जिला बिजनौर के रुप में हुई है.

पढ़ेंःयुवक को गोली मारकर बदमाशों ने लूटी बाइक, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस टीम ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. एसपी पंकज भट्ट का कहना है कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है और आगे भी जारी रहेगा. पुलिस कुछ तस्करों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई भी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details