उत्तरकाशीः पहाड़ की शांत फिजा में भी स्मैक के नशे का जहर घुलता जा रहा है. मैदानी इलाकों से लगातार स्मैक की तस्करी उत्तरकाशी जनपद में हो रही है. इस बात को जिले के आला अधिकारी भी मानते हैं कि कोरोनाकाल में लगे लॉकडाउन के दौरान स्मैक की तस्करी पर लगाम लगी थी. लेकिन अब दोबारा तस्करी बढ़ गई है. इसी क्रम में देहरादून और बिजनौर के दो युवक स्मैक के साथ गिरफ्तार हुए हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीती सोमवार रात को पुलिस ने चेकिंग के दौरान साल्ड बैंड के समीप से दो युवकों को 3.50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान आयुष उनियाल, निवासी टीचर्स कॉलोनी देहरादून और आदित्य कुमार, ग्राम रामपुर जिला बिजनौर के रुप में हुई है.