उत्तरकाशीः सीमांत जनपद उत्तरकाशी में नशा तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में धरासू पुलिस ने हरियाणा के दो तस्करों (Charas Smuggler) को साढ़े 3 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
एसपी मणिकांत मिश्रा (SP Manikant Mishra)ने बताया कि धरासू पुलिस (Uttarkashi Police) को मंगलवार देर रात सूचना मिली थी कि दो लोग चरस की तस्करी कर हरियाणा ले जा रहे हैं. जिस पर धरासू पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए धरासू पुल के पास एक पिकअप वाहन को रोका और चेकिंग की. चेकिंग के दौरान दोनों आरोपियों के पास करीब 3.569 किलोग्राम चरस बरामद हुआ.
ये भी पढ़ेंःशराब पीने से रोकना दुकानदार को पड़ा भारी, बदमाशों ने पीटा, दो गिरफ्तार