उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Nov 17, 2021, 9:57 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 10:30 PM IST

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में साढ़े 3 किलो चरस के साथ हरियाणा के दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तरकाशी में 3.569 किलोग्राम चरस के साथ हरियाणा के दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. आरोपी गांवों से चरस खरीद कर हरियाणा में महंगे दामों में बेचते थे.

Charas smuggler arrest
उत्तरकाशी में चरस तस्कर गिरफ्तार

उत्तरकाशीः सीमांत जनपद उत्तरकाशी में नशा तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में धरासू पुलिस ने हरियाणा के दो तस्करों (Charas Smuggler) को साढ़े 3 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

एसपी मणिकांत मिश्रा (SP Manikant Mishra)ने बताया कि धरासू पुलिस (Uttarkashi Police) को मंगलवार देर रात सूचना मिली थी कि दो लोग चरस की तस्करी कर हरियाणा ले जा रहे हैं. जिस पर धरासू पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए धरासू पुल के पास एक पिकअप वाहन को रोका और चेकिंग की. चेकिंग के दौरान दोनों आरोपियों के पास करीब 3.569 किलोग्राम चरस बरामद हुआ.

ये भी पढ़ेंःशराब पीने से रोकना दुकानदार को पड़ा भारी, बदमाशों ने पीटा, दो गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि बरामद चरस की बाजार में कीमत 3 लाख 60 हजार रुपए के आस-पास है. पुलिस के गिरफ्त में आए तस्करों का नाम मेहर सिंह और सुरेश है. जिसमें मेहर सिंह पुत्र सतवार सिंह (उम्र 28 वर्ष), ग्राम बुसाना, सोनीपत, हरियाणा का रहने वाला है. जबकि, सुरेश पुत्र फुल्ला (उम्र 57 वर्ष), बुसाना, सोनीपत, हरियाणा का निवासी है.

ये भी पढ़ेंःडोईवालाः पोल्ट्री फार्म में लगी भीषण आग, 8 हजार चूजे जिंदा जले

वहीं, पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी उत्तरकाशी के गांवों से चरस एकत्रित कर हरियाणा में महंगे दामों पर बेचते थे. फिलहाल, पुलिस उन क्षेत्रों की जांच में भी जुट गई है, जहां से चरस एकत्रित करते हैं. उधर, पुलिस टीम की कार्रवाई पर पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल ने 5000 के नगद पुरस्कार की घोषणा की है.

Last Updated : Nov 17, 2021, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details