उत्तरकाशी:जनपद में स्मैक की तस्करी लगातार बढ़ रही है, जिसे रोकने के लिए पुलिस अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में मोरी पुलिस ने मोरी बाजार में दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने 12.6 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दोनों तस्करों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस दोनों तस्करों की आपराधिक हिस्ट्री खंगाल रही है.
पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्र बताया कि बीती गुरुवार को मोरी में थाने की पुलिस रूटीन वाहन चेकिंग के दौरान हिमांचल प्रदेश नम्बर की एक गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका, तो उसके पास 12.6 ग्राम स्मैक पाई गई. साथ ही पुलिस ने बताया कि कुछ स्मैक तस्करों ने सेवन की हुई थी. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया.