उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में बिजली गिरने से दो लोग झुलसे, एक मवेशी की मौत - 2 people scorched due to Uttarkashi lightning

उत्तरकाशी जिले की मोरी तहसील क्षेत्र में एक गांव में लकड़ी के घर पर बिजली गिरने से दो लोग झुलस गए. एक गाय की मौत होने की खबर है. बिजली गिरने की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.

Uttarkashi lightning news
Uttarkashi lightning news

By

Published : May 13, 2021, 4:28 PM IST

Updated : May 13, 2021, 7:50 PM IST

उत्तरकाशी:जनपद के सुदूरवर्ती मोरी तहसील के दूरस्थ लिवाड़ी गांव में गुरुवार दोपहर बिजली गिरने के कारण दो लोग झुलस गए. एक मवेशी के मरने की सूचना है. सूचना मिलने पर तत्काल राजस्व टीम मोरी व SDRF, एम्बुलेंस व उपकरणों सहित घटनास्थल पर पहुंची और निरीक्षण किया. घटना में 2 लोग साधारण घायल पाए गये हैं जबकि एक मवेशी की मृत्यु हुई है. तहसील प्रशासन के अनुसार बिजली गिरने से झुलसे लोग खतरे से बाहर हैं.

तहसीलदार चमन सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर लिवाड़ी गांव में एक लकड़ी के भवन पर बिजली आ गिरी. इस कारण गौशाला में मौजूद एक महिला और पुरुष घायल हो गए. घटना में एक गाय की मौत हो गई. तहसीलदार ने बताया कि राजस्व पुलिस सहित मेडिकल टीम मौके पर पहुंच चुकी है. टीम नुकसान का पूरा आकलन करेगी.

पढ़ें-आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 13 लोगों की मौत

पुलिस और SDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं

इस संबंध में मोरी एसएचओ दीन दयाल के मुताबिक लिवाड़ी में बिजली गिरने से दो लोग झुलस गए हैं. सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें तत्काल की मौके के लिए रवाना हुईं और नुकसान का आकलन कर रही हैं.

क्षेत्र में हमेशा रहता है बिजली गिरने का खतरा

फिलहाल, सूचना के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर हैं. क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण बिजली गिरने का खतरा बना रहता है. अधिक ऊंचाई पर होने के कारण इन गांवों में बिजली का कई बार प्रकोप देखने को मिलता है.

घायलों के नाम-

  • जयदेवी पत्नी बुद्धि सिंह, उम्र लगभग 40 वर्ष, ग्राम लिवाड़ी, मोरी.
  • जगवीर सिंह पुत्र गुलदार सिंह, उम्र लगभग 24 वर्ष, ग्राम लिवाड़ी, मोरी.
Last Updated : May 13, 2021, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details