उत्तरकाशी:उत्तरकाशी जिले में बीते 4 अक्टूबर को द्रौपदी डांडा टू (draupadi danda 2) में आए एवलॉन्च (Uttarakhand avalanche) में मारे गए 29 पर्वतारोहियों में से 27 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. 26 शवों को मातली हेलीपैड लाया जा चुका है. सोमवार को एडवांस बेस कैंप से 5 और शव मातली हेलीपैड लाए गए. अभी भी एक शव एडवांस बेस कैंप में फंसा हुआ है. वहीं दो पर्वतारोही लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सोमवार शाम को मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है.
सोमवार को डोकरानी बामक एडवांस बेस कैंप से संदीप सरकार कोलकाता पश्चिम बंगाल, वमशीधर रेड्डी हैदराबाद तेलंगाना, रजत सिंघल गुरुग्राम हरियाणा, एसजीटी अमित कुमार सिंह यूपी, संतोष कुकरेती हरिद्वार का शव हेलीकॉप्टर के माध्यम से मातली लाया गया, जहां परिजनों ने शवों की शिनाख्त की.
पढे़ं-उत्तरकाशी एवलॉन्च: 29 में से 27 शवों को किया रेस्क्यू, 10 शव मातली हेलीपैड लाए गए
- शवों का विवरण:-संदीप सरकार, पुत्र शिवदास सरकार, निवासी- पोलेनिंगढ़ चांदपुर, 24 परगना, कोलकाता.
- संतोष कुकरेती, पुत्र अशोक कुकरेती, निवासी- चमरण्य, PO लालढांग, हरिद्वार.
- रजत सिंघल, पुत्र अशोक सिंघल, निवासी- गुड़गांव, हरियाणा.
- SGT अमित कुमार सिंह, पुत्र रामकुमार सिंह, निवासी, उत्तर प्रदेश.
- वंशीदार, पुत्र के. श्रीनिवास रेड्डी, निवासी- नगर कॉलोनी तुक्कुगुड़ा, हैदराबाद.
शिनाख्त के बाद पंचनामा और पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की गई. पोस्टमॉर्टम के बाद पर्वतारोहियों के शव परिजनों के सुपुर्द किए गए. डीएम अभिषेक रूहेला ने बताया कि अब तक 26 शव मातली हेलीपैड लाए गए हैं, जिनको परिजनों के सुपुर्द किया गया है. उन्होंने कहा कि लापता पर्वतारोहियों की तलाश में रेस्क्यू कार्य अभी जारी है. मौसम की खराबी के कारण हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं.