उत्तरकाशी: राजगढ़ी-गडोली मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन गहरी खाई में गिर गई. बताया जा रहा है कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है.
आपदा कंट्रोल रूम के मुताबिक राजगढ़ी-गडोली मोटर मार्ग पर आज सुबह स्थानीय लोगों को एक बोलेरो वाहन खाई में गिरी दिखाई दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस, एसडीआरएफ और तहसील प्रशासन को दी. मौके पर पहुंची तहसील प्रशासन समेत एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपेरशन चलाया. जहां से टीम ने वाहन से दो शव बरामद किए.