उत्तरकाशी: पुलिस ने गुरुवार को चिट-फंड के नाम पर स्थानीय लोगों से धोखाधड़ी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक युवक जल विद्युत निगम का कर्मचारी है. इस कर्मचारी की पत्नी कम्पनी की ब्रांच हेड है. पुलिस ने कर्मचारी की पत्नी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही कम्पनी हेड के खिलाफ पुलिस ने सुधोवाला जेल में बी वारंट दाखिल किया है
मामले की जांच कर रहे एसआई रमन बिष्ट ने बताया कि 2018 में उत्तरकाशी के अलग-अलग स्थानों में जनबन्धन प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड ने अलग-अलग स्थानों में अपनी ब्रांच खोली थी. जिसमें कंपनी ने कई स्थानीय लोगों के खाते खुलवाए थे. कम्पनी की ओर से पैसे न लौटाए जाने पर स्थानीय लोगों ने धौन्तरी और थाना कोतवाली में धारा 406, 420 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज करवाया.
पढ़ें-BRO ने भारत की अंतिम चेक पोस्ट रिमखिम तक तैयार की सड़क, चीन सीमा पर आर्मी की पहुंच आसान