उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगोत्री हाईवे पर 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार - illegal liquor with two men

गंगोत्री हाईवे पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने 12 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

two men arrested
two men arrested

By

Published : Nov 2, 2020, 3:40 PM IST

उत्तरकाशीःदीपावली और त्योहारी सीजन आते ही अवैध शराब की बिक्री को देखते हुए पुलिस लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही है. प्रत्येक थानावार सहित चौकी क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री पर छापेमारी की जा रही है. ऐसे में पुलिस टीम ने छापेमारी कर 12 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. दो लोग गिरफ्तार भी हुए हैं.

एसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर डुंडा चौकी प्रभारी रमन बिष्ट ने मुखबिर की सूचना पर टीम के साथ रेणुका देवी मंदिर के समीप गंगोत्री हाईवे पर छापेमारी की. यहां वाहनों की चेकिंग के दौरान एक यूटिलिटी वाहन से 12 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई. दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

पढ़ेंः रुद्रप्रयाग: सड़क मार्ग से जुड़ेगा जिले का अंतिम गांव गौंडार

आरोपियों की पहचान अंग्रेज सिंह पुत्र अखिलेश सिंह निवासी चिलोट और पूरन चंद रमोला पुत्र भागचन्द रमोला निवासी नन्दगांव के रूप में हुई है. दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details