उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशीः नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में बिहार के दो मजदूर गिरफ्तार - उत्तरकाशी में नाबालिग से छेड़छाड़

दो नाबालिगों के साथ यौन शोषण और छेड़छाड़ के दो अलग-अलग मामलों में बिहार मूल के दो मजदूर और उत्तरकाशी के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.

UTT
उत्तरकाशी

By

Published : Aug 29, 2021, 10:58 PM IST

उत्तरकाशीःजिले के डुंडा विकासखंड में नाबालिग से यौन शोषण और नगर कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. दोनों मामलों में राजस्व पुलिस एवं नगर पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है, साथ की आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

प्रभारी तहसीलदार डुंडा प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि 27 अगस्त को देर रात ब्रह्मखाल क्षेत्र के एक गांव के शख्स ने राजस्व उपनिरीक्षक को तहरीर दी कि गांव के प्राथमिक विद्यालय में काम कर रहे बिहार के मजदूर, उसकी 13 साल की बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए और उसका यौन शोषण किया.

राजस्व विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बिहार निवासी गुलशन कुमार उम्र 22 वर्ष और अमरीका उम्र 38 वर्ष को ब्रह्मखाल में उनके किराए के कमरे से 28 अगस्त को गिरफ्तार किया. राजस्व पुलिस ने दोनों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्जकर कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः कैंपटी फॉल में डूबने से युवक की मौत, यूपी से मसूरी घूमने आए थे सात दोस्त

वहीं दूसरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां 28 अगस्त देर रात एक महिला ने तहरीर देते हुए बताया कि उनकी 17 साल की नाबालिग बेटी से एक युवक ने छेड़छाड़ करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रविवार को अनुराग नेगी पुत्र भीमराज नेगी उम्र 26 वर्ष निवासी उत्तरकाशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details