उत्तरकाशी: पुरोला-नौगांव रोड पर पेट्रोल पंप के पास कार अनियंत्रित होकर करीब 20 मीटर खाई में गिरने के बाद कमल नदी में जा गिरी. हादसे के समय कार में दो लोग सवार थे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार सवार दोनों लोगों का खाई से रेस्क्यू किया.
पुलिस ने दोनों लोगों को सीएचसी पुरोला में भर्ती कराया, जहां एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं दूसरे युवक की हालात सामान्य बताई जा रही है. दोनों हिमाचल के बिलासपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे है.
पढ़ें-क्लेमेंट टाउन थाना मारपीट मामला, Viral Video से लगे आरोप, पुलिस ने भी बताई 'सच्चाई'
जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार दोपहर का हुई. हिमाचल के बिलासपुर जिले के रहने वाले 32 साल के विवेक कुमार पुत्र देशराज अपने साथी देवराज पुत्र प्रेमलाल उम्र 35 वर्ष के साथ कार से जा रहे थे, तभी उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में पुरोला-नौगांव रोड पर उनकी कार पहाड़ी से सीधे कमल नदी में जा गिरी.
पढ़ें-हल्द्वानी में नर्सिंग छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में मिली लाश
पुलिस ने बताया कि विवेक कुमार को हायर सेंटर रेफर किया गया. वहीं देवराज का सीएचसी पुरोला में उपचार चल रहा है. दोनों युवक उत्तरकाशी जिले के मोरी में निजि कंपनी में इलेक्ट्रीशियन और चालक की नौकरी करते हैं. दोनों पुरोला घूमने आए थे. हादसे के कारणों का अभीतक पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें-विकासनगरः नदी में नहाने गया दस साल का बच्चा बहा, घंटों सर्च अभियान के बाद भी नहीं लगा कोई सुराग