उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: बाइक सवार दो लोग गहरी खाई में गिरे, एक को बचाया गया दूसरा लापता - uttarkashi news

शनिवार देर शाम धरासू बैंड के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के वक्त बाइक पर दो लोग सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पहुंचा और दोनों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया.

By

Published : Feb 3, 2019, 4:20 AM IST

उत्तरकाशी:शनिवार देर शाम धरासू बैंड के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के वक्त बाइक पर दो लोग सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पहुंचा और दोनों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया. देर रात तक एक युवक का तो रेस्क्यू कर लिया गया था, लेकिन दूसरे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली पाई है.

पढ़ें-उत्तराखंड वीरों की भूमि, वन रैंक वन पेंशन का जवानों को मिलेगा लाभ: अमित शाह

धरासू एसओ विनोद थपलियाल ने बताया कि धरासू बैंड के समीप बाइक सवार दो लोगों के खाई में गिरने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एसडीएम नमामि बंसल पुलिस और एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घने अंधेरे के बीच खाई में रेस्क्यू और खोजबीन अभियान चलाया गया.

करीब 100 मीटर की खाई से एक घायल व्यक्ति गुरविंदर बिष्ट को बाहर निकाला गया. जिसने बताया कि वह घटना से 2 घंटे पहले उत्तरकाशी से चिन्यालीसौड़ की और जा रहा था. तभी रास्ते में एक व्यक्ति ने बीच रास्ते में उससे लिफ्ट ली थी, लेकिन इस दौरान धरासू बैंड बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. पुलिस ने घायल को 108 की मदद जिला अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही अन्य बाइक सवार की खोजबीन जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details